ओझल हों वे स्वप्न ही क्या है
लड़खड़ाए वे कदम ही क्या हैं
नजरें गर खोईं तलाश में
ऐसी भटकी नजर ही क्या है
पग हैं वे जो गिरते पड़ते
चलते रहें, हों भले सिसकते
आशाएं जो विपत घडी में
धडकन की लें डोर संभाले.
होगा कोई और जो अब तब
टूट पराजय को अपना ले
होगा कोई और जो अपने
चिर प्रताप को ना पहचाने
साहस मेरा परम शस्त्र है
अग्नि-शिखा सी अभिलाषा
कैसे लूं स्वीकार पराजय
रग रग में बहती आशा.
शीश नमन है धरा तुम्हे पर
अब ना तुम्हारा वरण करूँगा
प्राण त्याग दूँ भले समर में
मृत्यु पूर्व अब नहीं मरूँगा.
No comments:
Post a Comment